न्यू जर्सी : एक साल तक रिंग से दूर रहने के बाद आठ राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में विजेंदर ने माइक स्नाइडर को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के चैंपियन रह चुके विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई नहीं हरा सका है.
विजेंदर ने अबतक प्रो-बॉक्सिंग कॅरियर में 11 मुकाबलों खेले हैं. आपको बता दें कि इन सभी 11 मुकाबलों में विजेंदर जीतें हैं. इनमें से आठ में उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.
विजेंदर ये बात पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने मुक्केबाजी करियर पर ही ध्यान देना चाहते हैं और विश्व खिताब के लिए तैयारी करना चाहते हैं.