दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विजेंदर ने की जोरदार वापसी, स्नाइडर को किया नॉक आउट - माइक स्नाइडर

एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले विजेंदर सिंह ने सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में अमेरिका के माइक स्नाइडर को हरा दिया. ये उनके करियर की 11वीं जीत रही.

vijendra Singh

By

Published : Jul 14, 2019, 10:30 AM IST

न्यू जर्सी : एक साल तक रिंग से दूर रहने के बाद आठ राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में विजेंदर ने माइक स्नाइडर को नॉक आउट किया. डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के चैंपियन रह चुके विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई नहीं हरा सका है.

विजेंदर ने अबतक प्रो-बॉक्सिंग कॅरियर में 11 मुकाबलों खेले हैं. आपको बता दें कि इन सभी 11 मुकाबलों में विजेंदर जीतें हैं. इनमें से आठ में उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.

विजेंदर सिंह


विजेंदर ये बात पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने मुक्केबाजी करियर पर ही ध्यान देना चाहते हैं और विश्व खिताब के लिए तैयारी करना चाहते हैं.

विजेंदर ने सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में जीत के बाद कहा कि वापस रिंग में आकर मुझे काफी खुशी मिल रही है. अमेरिका आकर खेलना और जीतना बहुत अच्छा है.

जीत के बाद विजेंदर सिंह का ट्वीट

उन्होंने आगे कहा,'मुझे दो से तीन राउंड की उम्मीद थी, लेकिन मुझे चार राउंड लग गए.'

33 साल के विजेंदर सिंह ने जीत के बाद अपनी खुशी जताते हुए ट्वीट कर अपने प्रशंसकों उनका हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद भी कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details