अजारेंका ने नंबर 1 सीड एंजेलिक कर्बर को हराकर मोंटेरी ओपन के फाइनल में बनाई जगह
विक्टोरिया अजारेंका ने पूर्व विश्व नंबर 1 और ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को सेमीफाइनल में 6-4, 4-6, 6-1 से हराया. डब्ल्यूटीए से वापसी के बाद पहली बार अजारेंका ने फाइनल में जगह बनाई है.
Victoria Azarenka
मेक्सिको : रविवार को विक्टोरिया अजारेंका का फाइनल में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से मुकाबला होगा. अजारेंका ने कहा, "ये काफी अविश्वसनीय है. मैं आज जिस तरह से खेली उससे बहुत खुश हूं.