दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजारेंका ने नंबर 1 सीड एंजेलिक कर्बर को हराकर मोंटेरी ओपन के फाइनल में बनाई जगह

विक्टोरिया अजारेंका ने पूर्व विश्व नंबर 1 और ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर को सेमीफाइनल में 6-4, 4-6, 6-1 से हराया. डब्ल्यूटीए से वापसी के बाद पहली बार अजारेंका ने फाइनल में जगह बनाई है.

Victoria Azarenka

By

Published : Apr 7, 2019, 3:26 PM IST

मेक्सिको : रविवार को विक्टोरिया अजारेंका का फाइनल में स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा से मुकाबला होगा. अजारेंका ने कहा, "ये काफी अविश्वसनीय है. मैं आज जिस तरह से खेली उससे बहुत खुश हूं.

देखिए वीडियो
"मैंने पिछले कुछ सालों में उनमें से किसी के खिलाफ जीत नहीं हासिल की, इसलिए ये अच्छा है कि मैं मैने अच्छा प्रदर्शन किया और मैं इसके बारे में खुश हूं.'पूर्व विंबलडन चैंपियन मुगुरुजा ने इससे पहले स्लोवाकिया के मैग्डेलेना रियबेरोवा को 6-2 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details