नई दिल्ली :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज सुबह कतर की यात्रा के लिए रवाना हुए. उद्घाटन समारोह में भाग लेने के अलावा उपराष्ट्रपति अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मिलेंगे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 : उपराष्ट्रपति धनखड़ उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए कतर रवाना - फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर
फीफा विश्वकप 2022 रविवार से शुरू होने जा रहा है. इसके लेकर आयोजक देश कतर में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. कतर में विश्वकप का आयोजन 20 नबंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक चलेगा.
रविवार (20 नवंबर 2022) यानी आज मेजबान कतर और इक्वेडोर के बीच शुरू होने वाले मुकाबले से फुटबॉल के विश्व विजेता बनने का बिगुल फूंक दिया जाएगा. इसके बाद अगले महीने 18 दिसंबर 2022 को इसका पता चलेगा कि फुटबॉल का अगला बेताज बादशाह कौन बनेगा. फीफा विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले, 32 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल देश अपनी अंतिम तैयारियों में लगे हुए हैं, जबकि उनके देशवासी प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाने के लिए अपनी टीमों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के अब तक के सबसे चर्चित लम्हे