भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप का 15वां संस्करण आज से ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में शुरू हो रहा है. हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. विश्व कप में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.
भारत का मुकाबला स्पेन से
रैंकिंग में नंबर 6 पर भारतीय टीम का मुकाबला स्पेन से (India vs Spain) शाम सात बजे बिरसा मुंडा स्टेडियम राउरकेला (Birsa Munda Stadium Rourkela) में होगा. 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) से इस बार विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन, 15 जनवरी को इंग्लैंड, 19 जनवरी के वेल्स के खिलाफ खेलेगा. 17 दिन तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ में 44 मुकाबले होंगे. ग्रुप स्टेज पर 24 मैच होंगे, जिसमें भारत के तीन मुकाबले होंगे.
विराट, सचिन, लक्ष्मण ने दी शुभकामनाएं
मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने हॉकी इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा है, भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हॉकी विश्व कप के लिए शुभकामनाएं. हम सब आपकी जय-जयकार करेंगे. चक दे इंडिया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा है विश्व कप के लिए हमारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को मेरी शुभकामनाएं. जाओ और आनंद लो, हम सब तुम्हारा समर्थन कर रहे हैं. आपको कामयाबी मिले.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, टीम इंडिया को ढेर सारी सफलता की बधाई, आइए टीम का उत्साहवर्धन करें.
हार्दिक पांड्या ने कहा हमारे चैंपियंस को शुभकामनाए.