नई दिल्ली:हॉकी में सबसे अनुभवी मिडफील्डर में से एक लिलिमा मिंज ने गुरुवार को खेल से संन्यास लेने का फैसला किया. साल 2011 में अर्जेंटीना में आयोजित चार देशों के महिला हॉकी टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू करने वाली लिलिमा भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ कई शानदार पलों का हिस्सा रही हैं.
बता दें, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के रहने वाले इस मिडफील्डर ने भारत के लिए 156 मैचों में 12 गोल किए. वह एशियाई खेल 2014 में कांस्य पदक जीतने वाले अभियान, साल 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने और साल 2019 में हिरोशिमा में एफआईएच महिला सीरीज फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं.
यह भी पढ़ें:Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया