आस्टिन: मैक्स वर्स्टापेन (Max Verstappen) अमेरिकी ग्रां प्री (US Grand Prix) में ट्रॉफी जीतकर रेड बुल के संस्थापक और टीम के मालिक डायट्रिच माटेशिट्ज को श्रृद्धांजलि देने के इरादे से ट्रैक पर उतरे और इसमें कायमाब भी हुए. वर्स्टापेन ने वापसी करते हुए रविवार को मर्सीडिज के लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर रेस जीत ली. आस्ट्रिया के अरबपति और रेड बुल ‘एनर्जी ड्रिंक’ के सह मालिक माटेशिट्ज का शनिवार को निधन हो गया था. वह 78 साल के थे.
वर्स्टापेन ने अमेरिकी ग्रां प्री का खिताब जीता, शूमाकर और वेटल के रिकॉर्ड की बराबरी की - सेबेस्टियन वेटल
अमेरिकी ग्रां प्री की जीत इस साल की मैक्स वर्स्टापेन की 13वीं जीत थी जिससे वह माइकल शूमाकर (2004) और सेबेस्टियन वेटल (2013) की बराबरी पर पहुंच गए है जबकि सत्र में अभी तीन रेस बाकी हैं.
रेड बुल टीम को शनिवार को क्वालीफाइंग से पहले ही बताया गया था कि टीम के मालिक का निधन हो गया था. वर्स्टापेन ने कहा, हम सिर्फ आज यही कर सकते थे कि इस रेस को जीत लें. इस जीत से वर्स्टापेन का 2022 में दबदबा कायम रहा. वह पहले ही जापान में रेस जीतकर लगातार दूसरे सत्र में चैम्पियनशिप जीत चुके हैं. टेक्सास की जीत इस साल की उनकी 13वीं जीत थी जिससे वह माइकल शूमाकर (2004) और सेबेस्टियन वेटल (2013) की बराबरी पर पहुंच गए है जबकि सत्र में अभी तीन रेस बाकी हैं.
यह भी पढ़ें:U23 World Wrestling Championships : पहलवान अमन सहरावत ने जीता गोल्ड मेडल