स्पिएलबर्ग: रेड बुल के मैक्स वस्टापेन (Max Verstappen) ने ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री में जीत के साथ ही 2021 फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप पर मजबूत पकड़ बनाई जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी लुइस हैमिल्टन क्षतिग्रस्त कार से संघर्ष करने के बाद चौथे स्थान पर रहे. चैंपियनशिप में हेमिल्टन पर 32 अंकों की बढ़त लेने वाले मैक्स वस्टापेन ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ये अद्धभुत था. ड्राइव करने में काफी आनंद आया. मैं इससे थोड़ा चकित हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा."
वस्टापेन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हेमिल्टन दूसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन उनकी मर्सिडीज क्षतिग्रस्त होने के कारण वह चौथे स्थान पर खिसक गए.
हेमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोतास दूसरे तथा लैंडो नूरिस के मैकलेरेन तीसरे स्थान पर रहे.