मेलबर्न :वीनस विलियम्स (Venus Williams) इस सप्ताह न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) से हट गईं. वहीं दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी पुष्टि की है कि वह सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेलेंगी.
सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन वीनस को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड-कार्ड एंट्री मिली थी, जो मेलबर्न पार्क में उनका 22वां मेजर होता. ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने शनिवार को कहा कि 42 साल की वीनस 16 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से हट गई हैं. उन्होंने हालांकि चोट का विवरण नहीं दिया.
दूसरी ओर आयोजकों ने रविवार को ट्वीट करके पुष्टि की कि 2019 और 2021 की चैंपियन जापान की ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. आयोजकों ने ट्वीट किया, नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई हैं. हमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में उनकी कमी खलेगी.