दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वीनस के बाद नाओमी ओसाका भी ऑस्ट्रेलिया ओपन से हटीं

दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका और वीनस विलियम्स ने चोट की वजह से इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम से अपना नाम वापस ले लिया है.

Australian Open 2023  Venus Williams  Naomi Osaka  वीनस विलियम्स  ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023  नाओमी ओसाका
Naomi Osaka

By

Published : Jan 8, 2023, 4:11 PM IST

मेलबर्न :वीनस विलियम्स (Venus Williams) इस सप्ताह न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एक टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2023) से हट गईं. वहीं दो बार की चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी पुष्टि की है कि वह सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में नहीं खेलेंगी.

सात बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन वीनस को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड-कार्ड एंट्री मिली थी, जो मेलबर्न पार्क में उनका 22वां मेजर होता. ऑस्ट्रेलियाई ओपन ने शनिवार को कहा कि 42 साल की वीनस 16 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से हट गई हैं. उन्होंने हालांकि चोट का विवरण नहीं दिया.

दूसरी ओर आयोजकों ने रविवार को ट्वीट करके पुष्टि की कि 2019 और 2021 की चैंपियन जापान की ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी. आयोजकों ने ट्वीट किया, नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गई हैं. हमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में उनकी कमी खलेगी.

यह भी पढ़ें :Hockey World Cup : जर्मनी दो बार बना चैंपियन, वेल्स का पहला विश्व कप

पच्चीस साल की ओसाका विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर खिसक गई हैं और वह सितंबर में टोक्यो में दूसरे दौर में हटने के बाद से नहीं खेली हैं. ओसाका की जगह डेयाना यास्त्रेमस्का को मुख्य ड्रॉ में जगह दी गई है.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 16 जनवरी से शुरू होगा और पहले ही कई अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट चुके हैं. दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज टखने की चोट के कारण शनिवार को टूर्नामेंट से हट गए. पूर्व फाइनलिस्ट सिमोना हालेप भी इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details