दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pune Open Golf Championship 2022: वीर अहलावत ने जीती पुणे ओवर गोल्फ चैम्पियनशिप - Kapil Kumar

पुणे ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप (Pune Open Golf Championship 2022) वीर अहलावत ने जीत ली है. दिल्ली के कपिल दूसरे स्थान पर रहे.

Veer Ahlawat
वीर अहलावत

By

Published : Oct 22, 2022, 8:52 PM IST

पुणेः वीर अहलावत (Veer Ahlawat) ने आखिरी दौर में चार अंडर 62 के स्कोर के साथ पुणे ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2022 (Pune Open Golf Championship 2022) को तीन शॉट की बढ़त के साथ शनिवार को अपने नाम किया. अहलावत ने 19 अंडर 245 के कुल स्कोर के साथ अपने पेशेवर करियर का दूसरा खिताब जीता. इस सफलता से वह पीजीटीआई (PGTI) ऑर्डर ऑफ मेरिट में छह स्थान के सुधार के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गये हैं.

दिल्ली के कपिल कुमार (Kapil Kumar) दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने आखिरी दौर में दो अंडर 64 के कार्ड के साथ कुल 16 अंडर 248 का स्कोर बनाया. मैसूर के यशास चंद्र एमएस ने दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड छह अंडर 60 खेला. वह श्रीलंका के एन थंगराज के साथ 14 अंडर 250 के स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. गुरुग्राम के मनु गंडास और नोएडा के राशिद खान संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship 2022: सागर डांगी ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

दिल्ली के क्षितिज नावेद कौल (13-अंडर 251) सातवें, ओलंपियन उदयन माने और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे. लुधियाना के पुखराज सिंह गिल और चंडीगढ़ के अजितेश संधू 11 अंडर 253 के समान स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे. (पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details