मुंबई :अमेरिका की स्टार रेसलर शार्लोट फ्लेयर जो डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व महिला चैंपियन भी हैं, इन दिनों भारत में हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ वक्त बिता रही हैं. उसमें वे रेसलर को डांस करना सिखा रहे हैं.
WWE स्टार शार्लोट फ्लेयर को वरुण धवन ने सिखाया बॉलीवुड डांस, देखें Video - डब्ल्यूडब्ल्यूई
एक्टर वरुण धवन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व महिला चैंपियन शार्लोट फ्लेयर को बॉलीवुड डांस सिखाया है. इसकी वीडियो खिलाड़ी ने इंस्टग्राम पर शेयर की है.
VARUN
यह भी पढ़ें- 30 वर्ष का ये फुटबॉलर आज भी पिता के साथ जाता है ट्रेनिंग पर, जानें वजह
इतना ही नहीं उन्होंने साड़ी पहनी और भारत के लिए प्यार जताया. उन्होंने अपनी साड़ी वाली तस्वीर शेयर कर लिखा- मुझे भारत से प्यार हो गया है. यहां के लोग मुझे मेरे परिवार की याद दिलाते हैं. उन सबको धन्यवाद जिन्होंने मेरा यहां आना खास बनाया है. यहां का खाना, डांस और साड़ी पहनना. इन पलों को मैं हमेशा याद रखूंगी.Last Updated : Nov 19, 2019, 9:59 AM IST