एम्सटेलवीन (नीदरलैंड):टूर्नामेंट स्पेन के टेरासा में सह-मेजबान स्पेन और कनाडा के बीच मैच के साथ शुरू होगा. भारत रविवार को पूल बी में इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
ऐसे में वंदना कटारिया ने कहा, ग्रुप चरण में प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा और हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू हर एक क्वॉर्टर के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की होगी. हम प्रतिद्वंद्वी के बारे में ज्यादा चिंता किए बिना सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं. उन्होंने कहा, यह कुछ ऐसा है, जिसे हमने सालों से सीखा है और यह वास्तव में हमारे लिए फायदेमंद रहा है. इंग्लैंड के बाद भारत पांच जुलाई को चीन और सात जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा.