दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोटास ने तुर्की ग्रां प्री जीता, वेर्स्टाप्पेन तालिका में शीर्ष पर पहुंचे - मैक्स वेस्टरप्पेन

इस रेस से पहले हैमिल्टन के पास समग्र तालिका में दो अंक की बढ़त थी लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गये है और उनके और वेर्स्टाप्पेन के बीच छह अंको का फासला हो गया है.

valtteri bottas wins turkish grand prix
valtteri bottas wins turkish grand prix

By

Published : Oct 10, 2021, 9:52 PM IST

इस्तांबुल:मर्सिडीज के चालक वाल्टेरी बोटास ने तुर्की ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए रविवार को सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की तो वही रेड बुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए समग्र तालिका में गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ दिया.

रेड बुल के सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे तो वही फेरारी के चार्ल्स लेक्लर्क चौथे और हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें- पहली बार ICC टूर्नामेंट में लागू होगा ये नियम

इस रेस से पहले हैमिल्टन के पास समग्र तालिका में दो अंक की बढ़त थी लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गये है और उनके और वेर्स्टाप्पेन के बीच छह अंको का फासला हो गया है.

बोटास ने इससे पहले पिछले सत्र में सितंबर में रूस ग्रां प्री में जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details