दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास में हैमिल्टन को पछाड़कर बोटास शीर्ष पर - हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में

वालटेरी बोटास मर्सीडीज टीम के अपने साथी चालक लुइस हैमिल्टन को पछाड़ कर बारिश से प्रभावित हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को पहले स्थान पर रहे.

Hungarian GP practice session, Valtteri Bottas
Hungarian GP practice session, Valtteri Bottas

By

Published : Jul 19, 2020, 7:24 AM IST

मोग्योरोद : मर्सिडीज टीम के चालक वालटेरी बोटास और लुइस हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में शनिवार को क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया. मर्सिडीज के दोनों चालक सत्र के शुरुआती दो रेस के विजेता रहे हैं. बोटास ने आस्ट्रियाई ग्रां प्री जबकि हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री जीता था.

लुइस हैमिल्टन

बोटास ने यहां हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री के तीसरे अभ्यास सत्र में पिछले सत्र के चैम्पियन और अपने टीम साथी हैमिल्टन से 0.042 सेकेंड कम समय लिया. रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज तीसरे और फरारी के चार्ल्स लेक्लेर्क चौथे तथा रेसिंग प्वाइंट के लांस स्ट्रॉल पांचवें स्थान पर रहे.

रेड बुल की टीम को यहां एक बार फिर से संघर्ष करना पड़ा और उनके चालक मैक्स वसेर्टेपन को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा। उनके टीम साथी एलेक्स एल्बन को ओवरआल 12वां स्थान मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details