हैदराबाद: इंडिया की चेस प्लेयर आर वैशाली ने शुक्रवार को ग्रैंडमास्टर (जीएम) का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है. वो इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली भारत की तीसरी महिला बन गईं. उन्होंने बेहतरीन शतरंज का प्रदर्शन करते हुए स्पेन में आईवी एल लोब्रेगेट ओपन में 2500 रेटिंग हासिल ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया है. वैशाली इस खिताब के साथ अपने भाई रमेशबाबू प्रागनानंदा के साथ गैंडमास्टर खिताब जीतने वाली दुनिया में पहली भाई-बहन की जोड़ी भी बन गईं हैं.
इस गेम के दूसरे राउंड वैशाली ने तुर्की के एफएम तामेर तारिक सेलबेस को 2238 रेटिंग से हराकर पीछे छोड़ दिया था. इस जीत के साथ वो भारत की 84वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं हैं. दिसंबर 2023 की FIDE रेटिंग सूची के अनुसार अब तक केवल 41 महिला चेस खिलाड़ियों के पास ग्रैंडमास्टर खिताब है. इनमें अब आर वैशाली का नाम भी दर्ज हो गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वैशाली ने लगातार दो जीत दर्ज कीं थीं. इसके साथ ही वो जीएम कोनेरू हम्पी और जीएम द्रोणावल्ली हरिका के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल हो गईं हैं.