दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वेंकैया नायडू ने भारत की शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम की सराहना की - भारतीय शतरंज टीम

राज्यसभा ने मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विदित संतोष गुजराती के नेतृत्व वाली भारतीय शतरंज टीम को बधाई दी जो हाल ही में रूस के साथ फिडे शतरंज ओलंपियाड की संयुक्त चैंपियन रही और उसने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया.

M. Venkaiah Naidu
M. Venkaiah Naidu

By

Published : Sep 14, 2020, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारतीय शतरंज टीम का जिक्र किया और कहा कि वो अपनी ओर से तथा सदन की ओर से भारतीय टीम को बधाई देते हैं. इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन 24 जुलाई से 30 अगस्त के बीच किया गया था.

वी संतोष गुजराती नीत भारतीय शतरंज टीम में विश्वनाथन आनंद, पी हरिकृष्ण, अरविंद चित्रम्बम, निहाल सरीन, प्रज्ञानानंद आर, कोनेरू हंपी, द्रोणवल्ली हरिका, भक्ति कुलकर्णी, वैशाली आर, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख शामिल थे.

देखिए वीडियो

भारत और रूस को इंटरनेट और सर्वर की खराबी के कारण रविवार को 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. पहले रूस को विजेता घोषित किया गया क्योंकि फाइनल में भारत के दो खिलाड़ियों निहाल सरीन और दिव्या देशमुख ने सर्वर के साथ कनेक्शन नहीं बन पाने से समय गंवाया. भारत ने इस विवादास्पद फैसले पर विरोध व्यक्त किया जिसके बाद इसकी समीक्षा की गई.

Exclusive : चेस ओलंपियाड जीतने के बाद कोनेरू हंपी ने ETV Bharat से की खास बातचीत

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के लिए ये पहला अवसर था जबकि उसने कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details