वड़ोदरा : आदर्श ने टूर्नामेंट के बीते संस्करण में अंडर-14 ब्वाएज कटेगरी में रजत पदक जीता था और इस साल वो यू-17 कटेगरी में सिंगल्स के अलावा दिल्ली के लिए टीम इवेंट में भी हिस्सा लेंगे.
बेहतरीन प्लेटफॉर्म है
आदर्श ने कहा, "बीते संस्करण में मैं अच्छी लय में थे लेकिन दुर्भाग्य शे मैं फाइनल में हार गया था. ये टूर्नामेंट ऐसे स्कूली बच्चों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है जो एक साल में अधिक टूर्नामेंट नहीं खेल पाते." इस टूर्नामेंट का आयोजन सामा इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) के तत्वाधान में किया जा रहा है.
यूटेटे 65वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप इस टूर्नामेंट का आयोजन यूटेटे और बड़ौदा टेबल टेनिस संघ (टीटीएबी) द्वारा संयुक्त रूप से कराया जा रहा है. इसमें 38 इकाइयों से 968 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो छह टीम चैम्पियनशिप, लड़के और लड़कियों के छह व्यक्तिगत उम्र वर्ग (यू-14, यू-17 और यू-19) सहित कुल 12 इवेंट्स में हिस्सा लेंगे.
चैम्पियनशिप में आठ ग्रुप होंगे
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि करने वाले अन्य टॉप खिलाड़ियों में महाराष्ट्र के हविष असरानी और प्रीथा वर्तिकार और गुजरात के चित्राक्ष भट्ट और हर्षिल कोठारी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल से मुनमुन कुंडू और आकाश पाल ने भी इसमें खेलने की पुष्टि की है.
टीम चैम्पियनशिप में आठ ग्रुप होंगे. हर ग्रुप में चार या पांच टीमें होंगी. हर ग्रुप के विजेता को नॉकआउट खेलने का मौका मिलागै। व्यक्तिगत इवेंट्स नॉकआउट आधार पर होंगे.