देहरादून (उत्तराखंड):देशभर में 'गोल्डन गर्ल' के नाम से मशहूर उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी ने देश का मान बढ़ाया है. मानसी नेगी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी नेगी ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है. मानसी नेगी की जीत पर उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
मानसी नेगी के कोच और पौड़ी के प्रभारी खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी नेगी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है. अनूप बिष्ट ने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई भी दी है. हालांकि, यह प्रतियोगिता अभी 8 अगस्त तक जारी रहेगी. मानसी नेगी की प्रतियोगिता 5 अगस्त को हुई. मानसी नेगी अभी चीन में ही हैं और इस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
बता दें कि मानसी नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली हैं. मानसी नेगी ने 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी की वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, साथ ही स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके अलावा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर की वॉक रेस प्रतियोगिता में भी ब्रॉन्ज मैडल जीतकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया था. मानसी नेगी की इस प्रतिभा को देखते हुए राज्य सरकार ने इसी साल 24 मार्च को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया था.
ये भी पढ़ेंःउड़नपरी मानसी नेगी ने फिर किया नाम रोशन, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का कर रहीं प्रतिनिधित्व
चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी नेगी के पदक जीतने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मानसी नेगी को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मानसी नेगी की इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है.