चेस का चैंपियन बना उत्तराखंड का तेजस तिवारी हल्द्वानी (उत्तराखंड):जिस उम्र में बच्चे ठीक से पढ़ना भी नहीं सीख पाते, उस उम्र में हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया है. साढ़े 5 साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं. फिडे रेटिंग में उन्हें 1,149 वीं रेटिंग मिली है. इसके साथ ही तेजस तिवारी सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने हैं.
शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी गौर हो कि तेजस तिवारी उत्तराखंड के 'यंगेस्ट चेस प्लेयर' का खिताब हासिल कर चुके हैं. तेजस साढ़े 3 साल की उम्र से शतरंज खेल रहे हैं. तेजस ने हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है.
अपने पिता के साथ शतरंज पर हाथ आजमाता तेजस तिवारी इसके अलावा मार्च 2022 में उत्तराखंड शतरंज संघ की ओर से आयोजित 16वीं उत्तराखंड स्टेट ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 8 वर्ग में तेजस ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके साथ तेजस उत्तराखंड स्टेट चैंपियन बने. तेजस के विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे की ओर से पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ेंःकर्ज लेकर बैंकॉक गया और जीता कांस्य पदक, मुफलिसी में भी दिखाया कमाल
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे (FIDE) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट साझा की है. जिसमें उन्होंने तेजस तिवारी को सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी घोषित किया है. तेजस को फिडे मानक रेटिंग में 1149 वीं रेटिंग हासिल हुआ है. तेजस की यह कामयाबी राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.
बता दें कि तेजस तिवारी सुभाष नगर हल्द्वानी के रहने वाले हैं. तेजस को शतरंज की बारीकियां उनके पिता शरद तिवारी ने सिखाई. जबकि, उनकी मां इंदु ने भी तेजस को काफी प्रेरित किया. मात्र साढ़े पांच साल की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके तेजस की उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, तेजस रोजाना 2 से 3 घंटे शतरंज का अभ्यास करता है. ग्रैंड मास्टर के साथ ही विश्व चैंपियन बनना चाहता है.
तेजस जब साढ़े तीन साल का था, तब परिवार के सदस्यों को खेलते देख उसकी रुचि शतरंज खेलने को लेकर जगी. चार साल की उम्र में तेजस ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया. तेजस दांव को देख सामने वाला खिलाड़ी भी हैरान हो जाता है.
परिजनों के साथ तेजस तिवारी
ये भी पढ़ेंःस्वस्ति की उंगलियों का कमाल, चंद मिनटों में तैयार कर देती हैं ये सामान तेजस तिवारी ने 4 साल और 3 महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेटेड रैपिड टूर्नामेंट खेला. उसके बाद से ही तेजस ने भारत के 13 राज्यों में विभिन्न फिडे रेटेड टूर्नामेंट खेले हैं. साल 2022 में उत्तराखंड टूर्नामेंट में U8 श्रेणी में प्रथम स्थान जीता. इसके बाद 2022 में ही भुवनेश्वर में नेशनल स्कूल चैंपियनशिप की अंडर 5 श्रेणी भी जीती.
इन टूर्नामेंट में शतरंज के मोहरों से तेजस ने दिखाया जलवा
- नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट 2022, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
- नेशनल अंडर 7 शतरंज टूर्नामेंट 2022, अहमदाबाद, गुजरात
- नेशनल सब जूनियर 2022, शतरंज प्रतियोगिता, नई दिल्ली
- नेशनल स्कूल 2023, शतरंज प्रतियोगिता, होसुर, तमिलनाडु