लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तरह ही हाल में संपन्न हुए पैरालंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में मंगलवार को अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं और इस कार्यक्रम में राज्य के सभी 75 जिलों के दिव्यांग खिलाड़ियों को आमंत्रित करने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें:हम भले ही पदक से चूक गए, लेकिन महिला हॉकी का भविष्य उज्जवल है : सलीमा टेटे
राज्य सरकार के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा, टोक्यो पैरालंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है. इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश के पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा.
उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी 75 जिलों की दिव्यांग खेल प्रतिभाओं को भी आमंत्रित करने के निर्देश देते हुए कहा, इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
यह भी पढ़ें:हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने संबंधी याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार
गौरतलब है, उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं के लिए 1.5 करोड़ रुपए, कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को एक करोड़ रुपए और महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया था. यह कार्यक्रम राज्य की राजधानी में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया था.