दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग : यू मुम्बा ने चखा जीता का स्वाद, चेन्नई को  9-6 से हराया - u mumba

यू-मुम्बा टीटी ने यूटेटे के तीसरे सीजन के मैच में चेन्नई लायंस को 9-6 से हराया है.

u mumba

By

Published : Jul 26, 2019, 10:50 PM IST

नई दिल्ली :भारत की पूर्व राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ी सुर्तिथा मुखर्जी ने शुक्रवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के मैच में जर्मनी की पेट्रिसा सोल्जा को मात दे अपनी टीम यू-मुम्बा टीटी को चेन्नई लायंस के ऊपर 9-6 से शानदार जीत दिलाई है.

दिन का पहला मैच महिला एकल वर्ग में सुर्तिथा और सोल्जा के बीच में था जिसमें मुम्बा की खिलाड़ी ने सोल्जा को 2-1 (11-7, 11-10, 5-11) से मात दे अपनी टीम को बढ़त दिला दी. पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरासिमेंको ने टियागो अपोलोनिया को 2-1 (11-10, 11-9, 5-11) से मात दे मुम्बा की बढ़त को और मजबूत कर दिया.

यह भी पढ़ें- थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे भारत के 5 खिलाड़ी

तीसरा मैच मिश्रित युगल का था जहां चेन्नई की शरत कमल और सोल्ज की जोड़ी ने मुम्बा की मानव ठक्कर और डू होई केम की जोड़ी को 2-1 (11-8, 11-8, 7-11) से मात दी. मानव हालांकि पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में शरथ से 1-2 (7-11, 11-5, 10-11) से हार गए. केम ने आखिरी मैच में महिला एकल वर्ग में मधुरिका पाटकर को 3-0 (11-10, 11-7, 11-5) से मात दे मुम्बा को जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details