जेद्दा (सऊदी अरब): यूक्रेन के मुक्केबाज ऑलेक्जेंडर उसिक (Oleksandr Usyk) ने किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी (King Abdullah Sports City) में एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के एंथनी जोशुआ (Anthony Joshua) पर विभाजित निर्णय से जीत दर्ज करके अपना विश्व हैवीवेट खिताब बरकरार रखा. शनिवार को हुए इस मुकाबले में जब जज अपना फैसला सुना रहे थे तब इन दोनों मुक्केबाजों ने यूक्रेन का ध्वज उठा रखा था. उसिक को जब विजेता घोषित किया गया तो उन्होंने झंडे से अपना मुंह ढक लिया. उसिक का यह साल का पहला खिताब है.
मैच के दौरान उसिक ने जोशुआ का काफी चालाकी के साथ सामना किया. उन्होंने मुकाबले के दौरान विपक्षी मुक्केबाज जोशुआ को हमेशा दवाब में बनाए रखा. मैच के दौरान वह जोशुआ को ज्यादा जोर से पंच करने के बजाय छूकर थकाते हुए नजर आए. नतीजा या रहा कि समय दर समय जोशुआ उनकी चाल में फंसते चले गए और आखिर में उन्हें जीत मिली. हालांकि उसिक के लिए भी यह मुकाबला बिल्कुल आसान नहीं था. मैच के दौरान जोशुआ ने भी उसिक के सामने कठिन चुनौती पेस की. उन्होंने मुकाबले के दौरान ऐसे कई पंच लगाए जिसका जवाब उसिक के पास नहीं था.