दोहा: 23 वर्षीय यूएसए के स्टार स्प्रिंटर क्रिश्चियन कोलमैन विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिर्फ 9.76 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी की. ये समय (9.76 सेकंड) 100 मीटर की रेस में साल का सबसे तेज और ओवरऑल छठा सबसे तेज है.
100 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट ने 9.58 सेकंड के समय के साथ विश्वकप रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कूचमैन ने कहा, "विश्व चैंपियन, ये अविश्वसनीय लगता है, ये सच पर बहुत अच्छा है. मेरे लिए यहां गोल्ड मेडन जीतना अविश्वसनीय है."