दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप : अमेरिका के क्रिश्चियन कोलमैन ने 100 मीटर की रेस में जीता स्वर्ण - 100 मीटर की रेस

दोहा में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिका के क्रिश्चियन कोलमैन ने 100 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीता.

Christian Coleman

By

Published : Sep 29, 2019, 12:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:46 AM IST

दोहा: 23 वर्षीय यूएसए के स्टार स्प्रिंटर क्रिश्चियन कोलमैन विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिर्फ 9.76 सेकंड में 100 मीटर की रेस पूरी की. ये समय (9.76 सेकंड) 100 मीटर की रेस में साल का सबसे तेज और ओवरऑल छठा सबसे तेज है.

100 मीटर की रेस में उसैन बोल्ट ने 9.58 सेकंड के समय के साथ विश्वकप रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कूचमैन ने कहा, "विश्व चैंपियन, ये अविश्वसनीय लगता है, ये सच पर बहुत अच्छा है. मेरे लिए यहां गोल्ड मेडन जीतना अविश्वसनीय है."

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारतीय मिश्रित टीम 4X400 रिले स्पर्धा के फाइनल में

विश्व विजेता रह चुके जस्टिन गैटलिन ने रजत पदक जीता जबकि कनाडा के आंद्रे डी ग्रास ने कांस्य पदक जीता. इस दौड़ में पहले पांच पुरुषों ने 10 सेकंड के भीतर लाइन पार की.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details