दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उसैन बोल्ट ने शेयर की अपनी बेटी ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट की पहली तस्वीर - Usain bolt daughter picture

बोल्ट की बेटी का नाम बिल्कुल अद्भुत है: ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट. फैंस ट्विटर पर यहीं चर्चा कर रहे हैं कि बोल्ट ने काफी खूबसूरती से ओलंपिया का नाम रखा है जिसमें बोल्ट ने ओलंपिक, उनका प्रोफेशन और सरनेम तीनों को जगह दी है.

Olympia lightning bolt
Olympia lightning bolt

By

Published : Jul 8, 2020, 12:36 PM IST

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया: आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पूर्व धावक उसैन बोल्ट अब एक क्यूट सी बेटी के पिता बने हैं. उनको ये खुशी देने वाली उनकी प्रेमिका कासी बेनेट हैं. दोनों ने मिलकर बेटी का नाम ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट रखा है वहीं दोनों ने साथ मिलकर बेटी का स्वागत भी किया है.

बोल्ट की बेटी का नाम बिल्कुल अद्भुत है: ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट. फैंस ट्विटर पर यहीं चर्चा कर रहे हैं कि बोल्ट ने काफी खूबसूरती से ओलंपिया का नाम रखा है जिसमें बोल्ट ने ओलंपिक, उनका प्रोफेशन और सरनेम तीनों को जगह दी है.

आपको बता दें कि ओलंपिया एक ग्रीक मूल का नाम है जिसका अर्थ है "माउंटेन ऑफ द गॉड्स". पिछले एक दशक में सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के शीर्ष 1,000 लोकप्रिय नामों में से ओलंपिया एक नाम बनकर उभरा है.

इससे पहले टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने भी अपनी बेटी का नाम ओलंपिया रखा था.

उसैन और कासी दोनों ने 7 जुलाई को ओलंपिया के जन्म की खबर ट्विटर पर साझा की, हालांकि वो किस तारीख को पैदा हुईं इसकी कोई जानकारी उन दोनों ने साझा नहीं की.

"ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट," उसैन ने अपने ट्वीट को कैप्शन दिया, जिसमें उनकी बेटी की एक प्यारी सी फोटो थी. कासी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरा उपहार ... ओलंपिया लाइटनिंग बोल्ट."

ABOUT THE AUTHOR

...view details