न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) और विंबलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर (Ons Jabeur) ने पहली बार यूएस ओपन (US Open) के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके जाबूर ने गुरुवार की रात को अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.
उन्होंने जीत के बाद कहा, अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं. विंबलडन में मैं सपना जी रही थी और विश्वास नहीं कर पा रही थी कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं. जाबूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई. ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी शनिवार को होने वाले फाइनल में स्विएटेक से भिड़ेगी जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया.