दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: स्तोसुर और शुआई की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब - Coco Gauff and Katy McNally

ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्तोसुर और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी कोको गौफ और कैटी मैकनेली को हराकर यूएस ओपन महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया.

US Open  यूएस ओपन  महिला युगल खिताब  सामंता स्तोसुर  झांग शुआई  कोको गौफ और कैटी मैकनेली  यूएस ओपन महिला युगल वर्ग  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Women doubles title  Samantha Stosur  Zhang Shuai  Coco Gauff and Katy McNally  US Open women doubles
स्तोसुर और शुआई

By

Published : Sep 13, 2021, 1:18 PM IST

न्यूयॉर्क:ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्तोसुर और चीन की झांग शुआई की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी कोको गौफ और कैटी मैकनेली को हराकर यूएस ओपन महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया.

14वीं सीड ऑस्ट्रेलियाई और चीन की जोड़ी ने फाइनल में 11वीं सीड अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-3 से हराकर एक टीम के रूप में अपना दूसरा महिला युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता.

यह भी पढ़ें:US Open Final :मेदवेदेव ने जोकोविच का सपना तोड़कर अमेरिकी ओपन जीता

स्तोसुर और झांग ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था. इन्होंने इसके साथ ही अपने लगातार 11 मुकाबले जीत लिए हैं. यूएस ओपन में आने से पहले इन्होंने पिछले महीने सिनसिनाटी का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें:Big News: 'कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे'

स्तोसुर के नाम अब चार महिला युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब हो गया है, जिसमें से दो उन्होंने यूएस ओपन में जीते हैं. उन्होंने साल 2005 में लिसा रेमोंड के साथ यूएस ओपन जीता था. जबकि साल 2006 में रेमोंड के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा स्तोसुर के नाम तीन मिक्सड युगल ग्रैंड स्लैम का खिताब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details