दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open: आंद्रेस्कू को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सकारी - Sports News in Hindi

ग्रीस की मारिया सकारी ने कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को हराकर यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

US Open  यूएस ओपन  ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन  मारिया सकारी  बियांका आंद्रेस्कू हारीं  क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मारिया सकारी  Sports News in Hindi  खेल समाचार
मारिया सकारी

By

Published : Sep 7, 2021, 3:09 PM IST

न्यूयॉर्क:ग्रीस की मारिया सकारी ने कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू को हराकर यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी सकारी ने साल 2019 यूएस ओपन चैंपियन आंद्रेस्कू को तीन घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(2), 7-6(6), 6-3 से हराया.

आंद्रेस्कू और सकारी के बीच मुकाबला स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजकर 13 मिनट पर खत्म हुआ, जो यूएस ओपन में महिला एकल वर्ग के मैच खत्म होने का ताजा रिकॉर्ड है. इससे पहले, साल 2016 में मैडिसन किज और एलिसन रिस्के के बीच चला मुकाबला रात एक बजकर 46 मिनट पर खत्म हुआ था.

यह भी पढ़ें:US Open: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

इस सीजन में आंद्रेस्कू और सकारी के बीच दूसरी बार मुकाबला हुआ. इससे पहले, दोनों खिलाड़ियों के बीच मियामी ओपन के सेमीफाइनल में मुकाबला हुआ, जिसे आंद्रेस्कू ने 7-6(7), 4-6, 7-6(4) से जीता था.

सकारी ने मैच में 46 विनर्स लगाए और 40 बेजां भूलें की. सकारी का सामना नंबर-4 कैरोलिना प्लिसकोवा से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details