न्यूयॉर्क:विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) यूएस ओपन (US Open) से बाहर हो गए हैं. मौजूदा चैंपियन मेदवेदेव को चौथे दौर में 23वीं सीड और विश्व नंबर 25 ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) के हाथों हार झेलनी पड़ी. मेदवेदेव को निक ने 7-6, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया और उनसे विश्व नंबर 1 की रैंकिंग भी छीन ली है. यूएस ओपन के बाद जारी होने वाली रैंकिंग में मेदवेदेव नंबर 1 की कुर्सी से हट जाएंगे. अब उनका सामना 27वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से होगा जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रूड की टक्कर विम्बलडन उपविजेता मातेओ बेरेतिनी से होगी.
अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ (Coco Gauff) ने चीन की झांग शुआइ (Zhang Shuai) को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. फ्रेंच ओपन उपविजेता कोको गॉफ मेलानी ओडिन के बाद अमेरिकी ओपन अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई. ओडिन 2009 में 17 साल की उम्र में यहां तक पहुंची थी.