दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूएस ओपन चैम्पियन को मिलेंगे 26 लाख डॉलर, कुल ईनामी राशि छह करोड़ डॉलर - यूएस ओपन ईनामी राशि

साल का चौथा ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 29 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. अमेरिकी टेनिस संघ ने पुरस्कार राशि का एलान कर दिया है, जो कि इस साल के अन्य ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है.

US Open  US Open 2022  US Open champion will get 26 million dollars  total prize money is 60 million dollars  यूएस ओपन  एकल चैम्पियन को इस साल 26 लाख डॉलर मिलेगा  यूएस ओपन ईनामी राशि  ग्रैंडस्लैम
US Open

By

Published : Aug 19, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 4:39 PM IST

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन (US Open 2022) एकल चैम्पियन को इस साल 26 लाख डॉलर (लगभग 20.73 करोड़ रुपये) ईनामी राशि मिलेगी. जबकि 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम की कुल ईनामी राशि पहली बार छह करोड़ डॉलर है. अमेरिकी टेनिस संघ ने गुरुवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने पर खिलाड़ी को 80000 डॉलर मिलेंगे जबकि दूसरे दौर में पहुंचने पर 1,21,000 डॉलर दिए जायेंगे. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों को 4,45,000 डॉलर और सेमीफाइनल खेलने पर 7,05,000 डॉलर मिलेंगे. उपविजेता को 13 लाख डॉलर दिए जायेंगे.

कोरोना महामारी से पहले 2019 में चैम्पियन को 39 लाख डॉलर मिलते थे और पहले दौर में हारने वाले को 58,000 डॉलर दिए जाते थे. पिछली बार कुल ईनामी राशि पांच करोड़ 75 लाख डॉलर थी. इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ईनामी राशि पांच करोड़ 20 लाख डॉलर रही, जबकि विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में करीब चार करोड़ 90 लाख डॉलर ईनामी राशि थी.

Last Updated : Aug 19, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details