दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

US Open : पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन पहले दौर में जीते, साई प्रणीत हारे - लक्ष्य सेन

भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत हासिल की है वहीं बी साई प्रणीत को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा है.

pv sindhu and lakshya sen
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन

By

Published : Jul 13, 2023, 12:58 PM IST

काउंसिल ब्लफ्स (अमेरिका) : ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने यहां अमेरिकी ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग के पहले दौर में जीत दर्ज की. सिंधू ने भारतीय मूल की अमेरिकी खिलाड़ी दीक्षा गुप्ता को महज 27 मिनट में 21-15, 21-12 से पराजित किया तो सेन ने फिनलैंड के काले कोलजोनेन को 30 मिनट के अंदर 21-8, 21-16 से हरा दिया.

पुरुष एकल के एक अन्य मैच में एस एस सुब्रमण्यम ने पहले दौर में आयरलैंड के प्रतिद्वंद्वी नहाट एनगुएन को 44 मिनट में 21-11, 21-16 से शिकस्त दी. बी साई प्रणीत को हालांकि दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी लि शि फेंग से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. एक घंटे 14 मिनट तक चले मैच में चीन के दूसरे वरीय शि फेंग ने प्रणीत को 16-21, 21-14, 21-19 से हराया.

एक अन्य महिला एकल मैच में भारत की 61वीं रैंकिंग की रूतविका शिवानी को हार मिली. मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन पी कश्यप अपने दूसरे मैच में रिटायर्ड हो गये थे. उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड के रोहन मिधा को हराया था. कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की पुरुष युगल जोड़ी भी पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सकी, उन्हें चीनी ताइपे के लिन यु चिए और सु लि वेई से सीधे गेम में 14-21, 14-21 से हार मिली.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details