दोहा :कोरिया रिपब्लिक विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप एच के अपने पहले मैच में आज उरूग्वे का सामना करने के लिए उतरी. उरूग्वे और कोरिया रिपब्लिक का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. इस वर्ल्ड कप का यह चौथा मुकाबला है जो 0-0 से ड्रॉ रहा. इससे पहले डेनमार्क बनाम ट्यूनीशिया, मैक्सिको बनाम पोलैंड और मोरक्को बनाम क्रोएशिया का मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था.
यह उरुग्वे का 14वां फीफा वर्ल्ड कप है. 2010 के बाद से वह लगातार यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. वहीं, यह कोरिया का 11वां फीफा वर्ल्ड कप है. एशियाई देशों में यह सबसे ज्यादा है. कोरियाई टीम लगातार 10वीं बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनी है. उरुग्वे ने पिछले सात फीफा वर्ल्ड कप में से सिर्फ एक बार अपना ओपनिंग मैच जीता है. तीन मैच ड्रॉ रहे और तीन में उरुग्वे टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
30वें मिनट तक कोई गोल नहीं
इस मुकाबले में अब तक दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया है. हालांकि, अब तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है. उरुग्वे ने गोल करने के तीन प्रयास किए हैं. लेकिन गोल नहीं हो पाया है. वहीं, कोरिया रिपब्लिक एक भी प्रयास नहीं किया था.
कोरिया रिपब्लिक के स्टार स्ट्राइकर सेन ह्यूंग मिन ने अभी तक 104 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 गोल किए हैं लेकिन इस स्ट्राइकर ने दो नवंबर के बाद कोई मैच नहीं खेला है क्योंकि चैंपियंस लीग के एक मैच में मार्सेली के चानसेल मबेंबा से टकराने के कारण उनकी बांयी आंख के पास फ्रैक्चर हो गया था.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
कोरिया रिपब्लिक : किम सोंगग्यू, किम जिनसु, किम मिंजे, किम मूनह्वान, किम यंगवॉन, जंग वूयंग, ह्वांग इनबॉम, सोन ह्युंगमिन (कप्तान), ली जसुंग, एनए संघो, ह्वांग उइजो.
उरुग्वे :
सर्जियो रोशेट, जोस जिमेनेज, डिएगो गोडिन (कप्तान), मथियास ओलिवेरा, मार्टिन कैसरस, मटियास वेसिनो, रोड्रिगो बेंटाकुर, फेडेरिको वाल्वेरडे, फकुंडो पेलिस्ट्री, लुइस सुआरेज, डार्विन नुनियेज.