दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड टीके से वंचित जोकोविच ने कहा कि फ्रेंच ओपन, विंबलडन को टीकाकरण की शर्त के चलते छोड़ सकते हैं - French open

बीबीसी से बात करते हुए, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है और कहा कि अगले दो मेजर और अन्य टूर्नामेंटों को मिस करने की कीमत को वो चुका सकतें हैं.

Unvaccinated Djokovic could skip French Open, Wimbledon
Unvaccinated Djokovic could skip French Open, Wimbledon

By

Published : Feb 15, 2022, 1:54 PM IST

लंदन:नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को BBC द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि अगर उन्हें टेनिस खेलने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की आवश्यकता होती है तो वो फ्रेंच ओपन और विंबलडन से बाहर होने के लिए तैयार हैं.

बीबीसी से बात करते हुए, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है और कहा कि अगले दो मेजर और अन्य टूर्नामेंटों को मिस करने की कीमत को वो चुका सकतें हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Wells Open: जोकोविच इंडियन वेल्स ओपन की प्रवेश सूची में शामिल

मैं अपने फैसले के परिणामों को समझता हूं, जोकोविच ने कहा.

मैं समझता हूं कि आज टीकाकरण नहीं होने के कारण, आप जानते हैं, मैं इस समय अधिकांश टूर्नामेंटों में यात्रा करने में असमर्थ हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details