लंदन:नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को BBC द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि अगर उन्हें टेनिस खेलने के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की आवश्यकता होती है तो वो फ्रेंच ओपन और विंबलडन से बाहर होने के लिए तैयार हैं.
बीबीसी से बात करते हुए, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया है और कहा कि अगले दो मेजर और अन्य टूर्नामेंटों को मिस करने की कीमत को वो चुका सकतें हैं.