दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उन्नति एशिया जूनियर चैम्पियनशिप अंडर-17 महिला एकल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय - बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर17

उन्नति ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है. उन्नति अब स्वर्ण पदक मैच में थाईलैंड के सरुनराक वितिदसर्न से भिड़ेंगी.

Unnati Hooda  Asian Junior Championship U17  उन्नति हुड्डा  बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर17  उन्नति
Unnati Hooda

By

Published : Dec 3, 2022, 11:03 PM IST

नई दिल्ली : भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर-17 (Asian Junior Championship U-17) एकल महिला स्पर्धा के सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की मियोन योकूची को सीधे गेम में शिकस्त दी.

थाईलैंड के नोथाबुरी में खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी सरुनरक विटिडसन से होगा. उन्नति जापान की खिलाड़ी के खिलाफ 21-8 21-17 की जीत के साथ प्रतियोगिता के अंडर-17 एकल महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई. ओडिशा ओपन चैंपियन ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अब तक एक भी गेम नहीं गंवाया है.

उन्नति के अलावा अंडर-15 एकल खिलाड़ी अनीश थोप्पानी और अर्श मोहम्मद एवं संस्कार सारस्वत की अंडर-17 पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्रभावशाली जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की. शानदार लय में चल रही अर्श और संस्कार की जोड़ी ने अंतिम चार मुकाबले में ची-रुई चिउ और शाओ हुआ चिउ की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की. फाइनल में उनका सामना लाई पो यू और यी-हाओ लिन की एक और चीनी ताइपे जोड़ी से होगा.

पुरुषों के अंडर-15 सेमीफाइनल में अनीश ने एक गेम पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे के दूसरे वरीय ली यू-जुई को 18-21 21-12 21-12 से हराया. फाइनल में अनीश का सामना चीनी ताइपे के चुंग-सियांग यिह से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के ज्ञान दत्तू को 21-16, 19-21, 21-13 से हराया.

दत्तू का अभियान कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ. ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी की अंडर-15 पुरुष युगल जोड़ी ने भी सेमीफाइनल मुकाबला गवां कर कांस्य पदक हासिल किया. इस भारतीय जोड़ी को मोहम्मद मुबारक और रेहान प्रामोनो की शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की जोड़ी ने 21-18 21-14 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details