नई दिल्ली: बैडमिंटन (Badminton) एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 (Asia Junior Championships 2022) में भारत ने पांच मेडल जीते हैं, जिसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. अंडर-17 महिला एकल में शटलर उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) और पुरुषों की युगल जोड़ी अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत ने सिल्वर मेडल जीता है. अंडर-15 पुरुष एकल में शटलर अनीश थोप्पानी (Anish Thoppani) ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पुरुष एकल शटलर ज्ञान दत्तू और पुरुष युगल जोड़ी ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी ने अंडर-15 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. लड़कियों के अंडर-17 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर उन्नति थाईलैंड की सरुनराक विदिदसर्न से हार गई. वहीं अनीश और अर्श/संस्कार को चीनी ताइपे की चुंग-सियांग यिह और लाई पो-यू/यी-हाओ से हार का सामना करना पड़ा.