दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Junior Championship : भारत ने पांच मेडल जीते, उन्नति और अनीश ने सिल्वर मेडल जीता

भारत ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 में पांच मेडल जीते हैं, जिसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं.

Unnati Hooda, Anish Thoppani win silver at Badminton Asia Junior Championships
Asia Junior Championship

By

Published : Dec 5, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: बैडमिंटन (Badminton) एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 (Asia Junior Championships 2022) में भारत ने पांच मेडल जीते हैं, जिसमें तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. अंडर-17 महिला एकल में शटलर उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) और पुरुषों की युगल जोड़ी अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत ने सिल्वर मेडल जीता है. अंडर-15 पुरुष एकल में शटलर अनीश थोप्पानी (Anish Thoppani) ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

पुरुष एकल शटलर ज्ञान दत्तू और पुरुष युगल जोड़ी ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी ने अंडर-15 वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. लड़कियों के अंडर-17 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर उन्नति थाईलैंड की सरुनराक विदिदसर्न से हार गई. वहीं अनीश और अर्श/संस्कार को चीनी ताइपे की चुंग-सियांग यिह और लाई पो-यू/यी-हाओ से हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- National Shooting Championship : मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिश्रित टीम पिस्टल खिताब जीता

तीनों भारतीय फाइनलिस्ट अपने पहले और दूसरे गेम जीतने में सफल रहे थे, लेकिन तीसरे गेम में हार गए. पहला गेम 18-21 से हारने के बाद उन्नति ने अपना दबदबा बनाया और 21-9 से जीत दर्ज की. तीसरा गेम 14-14 तक बराबरी का था, जिसके बाद थाई शटलर ने जीत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और निर्णायक मैच 21-14 से जीत लिया.

(आईएएनएस)

Last Updated : Dec 5, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details