हैदराबाद : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि हमने पहले ही खेल पुरस्कारों में मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है.
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ''हमने खेल और साहसिक पुरस्कारों के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है. खेल पुरस्कारों के लिए पुरस्कार राशि पहले ही बढ़ाई जा चुकी है. अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न पुरस्कार के लिए पुरस्कार राशि क्रमशः 15 लाख रुपये और 25 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले खेल रत्न सम्मान पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख और अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये की नकद धनराशि मिलती थी.
मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को पूरा देश खेल दिवस के तौर पर मनाता है. भारत सरकार द्नारा इस मौके पर हर उस खिलाड़ी को सम्मानित किया जाता है जिसने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हो.