नई दिल्ली : देश के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ साल में शानदार प्रदर्शन किया है. केंद्र सरकार ने भी खेलों को दी जाने वाली ईनाम राशि और डाइट में बढ़ोतरी की है. नए खेल आयोजनों से नई प्रतिभाएं खेलों के क्षेत्र में आगे आ रही हैं. इसलिए खिलाड़ियों और खेल प्रशंसकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खेलों के लिए मोटा बजट आवंटित कर सकती है.
पिछले कुछ सालों में भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के मेडलों की संख्या में बढ़ रही है. केंद्र की मोदी सरकार खेल और खिलाड़ियों पर मेहरबान रही है. ऐसे में इस साल भी खेल बजट 2023 (Sports Budget 2023) में बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले साल खेल बजट में 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
2021-22 में हुई थी कटौती
कोरोना काल में खेल बजट में भारी कटौती हुई थी. साल 2020-21 में खेल बजट 2826.92 करोड़ रुपये का था. 2021-22 में इसमें 230.78 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी. जिसके चलते 2021-22 में खेल बजट 2596.14 करोड़ रुपये का रहा, जिसे रिवाइज कर 2757.02 करोड़ रुपये किया गया था. साल 2021 में ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इसमें 305.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई. पिछले साल कुल खेल बजट 3062.60 था.
इसे भी पढ़ें- Zagreb Open : नर सिंह यादव करेंगे भारतीय दल का नेतृत्व
पिछले साल खेलो इंडिया के लिए इतना था बजट
खेलो इंडिया के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था. इसके बाद 2021-22 के खेल बजट में खेलो इंडिया के लिए 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गई थी. वर्ष 2021-22 में इसे घटाकर 657.71 करोड़ रुपये किया गया था. वहीं, 2022-23 में खेलो इंडिया कार्यक्रम में 316 करोड़ 29 लाख रुपये का इजाफा किया गया और इसे बढ़ाकर 974 करोड़ रुपये कर दिया गया था.