भुवनेश्वर : नीदरलैंड्स और दक्षिण कोरिया के बीच बुधवार को एफआईएच पुरुष विश्व कप मैच के दौरान पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जर्मनी के अंपायर बेन गोएंटगेन के चेहरे पर गेंद लग गई. गोएंटगेन को उपचार के लिए तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. यह घटना मैच के 28वें मिनट में हुई जब दक्षिण कोरिया के जैंग जोंगह्युन की तेजतर्रार ड्रैग फ्लिक नीदरलैंड्स के खिलाड़ी की स्टिक से टकराकर हवा में उठी और गोएंटगेन के चेहरे पर जाकर लगी. गोएंटगेन गोल पोस्ट से कुछ मीटर की दूरी पर खड़े थे.
चेहरा हुआ लहुलूहान
बेन गोएंटगेन (Ben Goentgen) दर्द के कारण नीचे गिर गए. उनके साथी अंपायर न्यूजीलैंड के रेथ ग्रीनफील्ड और टूर्नामेंट के मेडिकल स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार किया. बॉल लगने के कारण उनका चेहरा लहुलूहान हो गया था. चोटिल अंपायर ने अपना एक हाथ चेहरे पर रखा हुआ था. चिकित्सा स्टाफ उन्हें इलाज के लिए मैदान से बाहर ले गया. बाद में गोएंटगेन की जगह भारत के रघु प्रसाद (Raghu Prasad) ने ली जो मैच के रिजर्व अंपायर थे.
सेमीफाइनल में पहुंचा नीदरलैंड्स
बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स ने दक्षिण कोरिया (Netherlands vs South Korea) को 5-1 से रौंदा. इस जीत के साथ नीदरलैंड्स हॉकी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में अब उसका मुकाबला बेल्जियम से 27 जनवरी को होगा. वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराया. जर्मनी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.