नई दिल्ली : भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष पैडलर अचंत शरत कमल (विश्व रैंकिंग 51) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सत्यन गणशेखरन (56) अल्टीमेट टेबल टेनिस के सीजन 4 के लिए अपने-अपने फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किये गए चार खिलाड़ियों में शामिल हैं. जो अगले महीने पुणे में होना है. गत चैंपियन चेन्नई लायंस ने दस बार के राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल को बरकरार रखा है. इसके अलावा यूटीटी सीजन 3 के फाइनलिस्ट दबंग दिल्ली टीटीसी ने सत्यन को बनाये रखने का फैसला किया है.
अन्य खिलाड़ियों में भारत की स्टार महिला पैडलर मनिका बत्रा (39) को बेंगलुरू स्मैशर्स ने अपने पूर्व फ्रेंचाइजी से रिटेंशन ट्रांसफर के साथ बरकरार रखा है, जबकि एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता मानव ठक्कर यू मुंबा टीटी में बने रहेंगे. सत्यन ने कहा कि 'यूटीटी सीजन 4 के लिए दबंग दिल्ली टीटीसी द्वारा रिटेन किए जाने से मैं बेहद खुश हूं और दबंग दिल्ली के लिए यह मेरा लगातार चौथा सीजन होगा. सबसे अविस्मरणीय क्षण निश्चित रूप से सीजन 2 में दबंग दिल्ली के लिए चैंपियनशिप पॉइंट जीतना और यूटीटी ताज लेना था. मैं फिर से दिल्ली परिवार के लिए खेलने और इस साल यूटीटी जीतने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं'.