मुजफ्फरनगर:जिले के कस्बा बुढ़ाना की रहने वाली पूजा तोमर का चयन यूएफसी प्रतियोगिता (Ultimate Fighting Championship) के लिए हुआ है. पूजा तोमर मिक्स्ड मार्शल आर्ट की स्टार खिलाड़ी हैं. पूजा का इस प्रतियोगिता में चयन होने पर परिवार के लोगों में खुशी की लहर है.
बता दें कि पूजा तोमर यूएफसी अनुबंध हासिल करने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बन गई है. पूजा तोमर के चचेरे भाई विपुल तोमर ने बताया कि फिलहाल पूजा इंडोनेशिया में अभ्यास कर रही है. वह नवंबर में अमेरिका के लॉस एंजेल्स में यूएफसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी. नोएडा में आयोजित एमएफएन प्रतियोगिता में रूस की खिलाड़ी को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता था. यही नहीं पूजा तोमर दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में अमेरिका की खिलाड़ी को हराकर चैंपियन बनी थी. इससे पहले दो पुरुष खिलाड़ी भरत खंडारे और अंशुल जुबली यूएफसी अनुबंध हासिल कर चुके हैं. अब पूजा तोमर पहली महिला बन चुकी है, जिसने यूएफसी अनुबंध हासिल किया है.