अबू धाबी: डस्टिन पॉयरियर ने रविवार को एटोर एरीना में हुए यूएफसी 257 में कोनोर मैक्ग्रेगर को हराया.
लाइटवेट कैटेगरी के दूसरे दौर के मुकाबले में पोएयर ने मैकग्रेगोर को नॉकआउट कर दिया. ये मुकाबला सिर्फ 2 मिनट 32 सेकंड में खत्म हो गया.
डस्टिन पॉयरियर vs कोनोर मैक्ग्रेगर दोनों के बीच ये दूसरी फाइट थी, इससे पहले 2014 में मैक्ग्रेगर और पोयरियर के बीच पहली फाइट हुई थी. जिसमें UFC 178 में फेदरवेट कैटेगरी के मुकाबले में मैक्ग्रेगर ने पहले दौर में TKO से जीता था.
हालांकि, इस बार पोएयर अपने जोर पर थे और दूसरे दौर में मैक्ग्रेगर पर कड़े प्रहार करते हुए TKO के साथ बाउट जीत ली.
SAI ने मांगी राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन की रिपोर्ट
डस्टिन पॉयरियर vs कोनोर मैक्ग्रेगर जनवरी 2020 के बाद यह मैक्ग्रेगर की पहली फाइट थी, तब उन्होंने UFC 246 में डोनाल्ड सेरोन को हराया था. वेल्टरवेट बाउट में मैक्ग्रेगर अपने सबसे अच्छे फॉर्म में थे और सेरोन पर पूरी तरह हावी रहे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पहले दौर में केवल 40 सेकंड में बाहर कर दिया था.
आखिरी बार साल 2018 में आयरिश फाइटर को खाबीब नर्ममागोमेदोव ने हराया था. बहुमुखी फाइटर, मैक्ग्रेगर ने बॉक्सिंग की दुनिया में भी कदम रखा था, जब उन्होंने 2017 में फ्लॉयड मेवेदर से साथ मुकाबला किया था.