दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संतोष ट्राफी जीतने पर केरल टीम को 1 करोड़ रुपए देंगे यूएई के कारोबारी

संतोष ट्रॉफी फाइनल से पहले यूएई के मलयाली उद्यमी शमशीर वयालिल ने सोमवार को मलप्पुरम में राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने पर केरल फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है.

Santosh Trophy News  Sports News  UAE businessmen  Kerala team  संतोष ट्राफी  यूएई कारोबारी  केरल टीम  मलयाली उद्यमी शमशीर वयालिल  मलप्पुरम में राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट  Malayali Entrepreneur Shamshir Vayalil  National Football Tournament in Malappuram
Santosh Trophy News

By

Published : May 2, 2022, 3:48 PM IST

तिरुवनंतपुरम:संतोष ट्रॉफी फाइनल से पहले यूएई के मलयाली उद्यमी शमशीर वयालिल ने सोमवार को मलप्पुरम में राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने पर केरल फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपए देने का वादा किया है. शमशीर वीपीएस हेल्थकेयर के चेयरमैन और एमडी हैं और अरबपति बिजनेसमैन एमए. यूसुफ अली के दामाद भी हैं.

केरल अपना सातवां खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा है और पश्चिम बंगाल से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शमशीर ने कहा, केरल को संतोष ट्रॉफी के फाइनल में खेलते हुए देखना खुशी की बात है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे उम्मीद है कि वे भारतीय फुटबॉल में सबसे प्रतिष्ठित ट्राफियों में से एक को जीतने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें:KIUG 2021: रोहतक के किसान की बेटी प्रीति गुलिया ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता

शमशीर ने इससे पहले भारतीय हॉकी के गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को एक करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया था, जब टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. केरल ने ग्रुप चरण में पहले ही पश्चिम बंगाल को 2-0 से हरा दिया था. केरल टीम ने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया, खासकर सेमीफाइनल में जब उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 7-3 से जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details