मुंबई :पूर्व चैंपियन यू-मुम्बा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के 12वें मैच में शनिवार को पुनेरी पल्टन को 33-23 से हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज. यू-मुम्बा की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ मुम्बा की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पुनेरी पलटन की ये लगातार दूसरी हार है.
पीकेएल-7 : यू-मुम्बा ने पुनेरी पल्टन को दी मात - पीकेएल
यू-मुम्बा ने पीकेएल-12 के मैच में आज पुनेरी पल्टन को 33-23 से हराया है. इसी के साथ उन्होंने इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.
pkl
यू-मुम्बा की टीम यहां एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में 11-9 से आगे थी. टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम की.
यू-मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने पांच और रोहित बाल्यान, सुरिंदर सिह तथा संदीप नरवाल ने चार अंक लिए. विजेता टीम को रेड से 15, टैकल से 12, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक मिले.
पुनेरी के लिए सुरजीत सिंह ने छह और पवन कादियान ने चार अंक बटोरे. टीम को रेड से 12 और टैकल से 11 अंक मिले.