पंचकूला : यू-मुम्बा ने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को 30-26 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है.
PKL-7 : पटना को हराकर यू-मुम्बा प्लेऑफ में - U MUMBA ENTERS IN PLAYOFF OF PKL
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मैच में यू मुम्बा ने पटना पाइरेट्स को 30-26 से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है.
PKL
मुम्बा की इस जीत के हीरो रहे फजल अत्राचली जिन्होंने चार टैकल प्वाइंट लिए. रेडिंग में अभिषेक सिंह सात रेड प्वाइंट के साथ सबसे सफल रेडर रहे. पटना पायरेट्स के लिए एक बार फिर प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा आठ रेड प्वाइंट लिए लेकिन इस मैच में प्रदीप सुपर-10 नहीं लगा पाए.
प्रो कबड्डी के इतिहास में यू मुम्बा की पटना पायरेट्स के खिलाफ 14 मैचों में ये नौवीं और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है. पटना पायरेट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:52 PM IST