मुंबई : यू-मुम्बा और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच हुए इस मैच में न गुजरात का डिफेंस चला और न ही अटैक. उसके लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन अंक जीबी मोरे और अंकित ने लिए.
मुम्बा ने पहले ही मिनट ने अपना दबदबा बनाया और 3-1 की बढ़त ले ली. गुजरात ने स्कोर 3-3 से बराबर किया। यहां से दोनों टीमें बराबरी का खेल खेल रही थीं और स्कोर 4-4, 5-5 तक चल रहा था.
मुम्बा ने लगातर अंक ले स्कोर में बढ़ोतरी की और स्कोर 8-5 कर लिया. वो अपनी बढ़त को पहले हाफ के अंत तक कायम रखने में सफल रही. पहले हाफ का अंत मुम्बा ने 9-7 के स्कोर के साथ किया. दूसरे हाफ में आने के कुछ ही देर बाद मुम्बा की टीम 15-9 से आगे हो गई. 30वें मिनट तक पूर्व विजेता ने स्कोर 18-11 तक पहुंचा दिया.
PKL - 7 : तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा का मैच हुआ टाई
जिस तरह का खेल मुम्बा खेल रही थी उससे गुजरात की वापसी बेहद मुश्किल लग रही थी. एक तरफ जहां मुम्बा लगातार अंक ले रही थी तो गुजरात के हिस्से में कभी कभार ही अंक आ रहे थे. नतीजन उसे 12 अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.