दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा गहलोत फाइनल में, जेनेप येतगिल को हराया

यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में पूजा का सामना जापान की हारूनो ओकुनो से होगा. ज्योति (50 किग्रा) ने भी कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली है.

U-23 World Wrestling Championships

By

Published : Nov 1, 2019, 4:26 PM IST

बुडापेस्ट: भारत की पहलवान पूजा गहलोत (53 किग्रा) ने गुरूवार को यहां सेमीफाइनल में तुर्की की जेनेप येतगिल को हराकर यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में प्रवेश किया. पूजा ने 2-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए येतगिल पर 8-4 से जीत हासिल की जो 2018 जूनियर यूरोपीय कुश्ती चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदकधारी हैं.

अब पूजा शुक्रवार को फाइनल में जापान की हारूनो ओकुनो से भिड़ेंगी. किसी भी भारतीय ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के पिछले तीन चरण में कोई स्वर्ण पदक नहीं जीता है. रविंदर ने बुधवार को किर्गिस्तान के उलुकबेक जोल्डाशबेकोव से 61 किग्रा फाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष किया था.

सेमीफाइनल में पूजा ने जेनेप येतगिल को हराया

पूजा ने क्वालीफाइंग चरण से ही अच्छी शुरूआत की जिसमें उन्होंने रूस की कैटरीना वर्बिना को 8-3 से मात दी. क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 8-0 की शानदार जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

पूजा ने क्वालीफाइंग चरण में कैटरीना वर्बिना को हराया था
ज्योति (50 किग्रा) ने भी कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बना ली है. 57 किग्रा में पिंकी रानी ने भी एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की अरियन गेरालिन कारपियो को 5-0 से हराकर क्वार्टर में प्रवेश किया. हालांकि वे अंतिम आठ में हनाह फे टेलर से 1-2 से हारकर बाहर हो गयीं. अन्य भारतीय एक भी दौर नहीं जीत सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details