नई दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि सुशील ने महासंघ को सूचित किया कि वो ट्रायल में भाग नहीं लेंगे क्योंकि वो इसके लिए पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे हैं.
भारतीय कुश्ती फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन की टीम एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के लिए, अल्माटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप और अप्रैल में कजाखस्तान के लिए चुनी जाने वाली टीम को चयन परीक्षणों में होने वाले प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
ट्रायल में शामिल होने को लेकर सुशील से जब पूछा गया तो सुशील कुमार ने कहा, ''SGFI से संबंधित मुद्दों के कारण उन्हें प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और वो सही मानसिकता में नहीं है.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक मशाल रिले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार होगा
ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को भारतीय स्कूल खेल महासंघ (एसजीएफआई) का फिर से अध्यक्ष चुना गया है. खेल मंत्रालय ने पिछले साल 29 दिसंबर को हुए चुनावों को अध्यक्ष की मंजूरी नहीं मिलने के कारण अमान्य घोषित कर दिया था जिसके बाद नये सिरे से चुनाव कराये गए.