टोरंटो:दो बार की चैम्पियन सिमोना हालेप ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर नेशनल बैंक टेनिस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में हालेप का सामना ब्राजील की बिट्रिज हदाद माइया से होगा. रोमानिया की हालेप ने सेमीफाइनल में पेगुला को 2-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी. पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त हालेप ने 2016 और 2018 में टूर्नामेंट जीता था. क्वार्टर फाइनल में हालेप ने कोको गॉफ को 6-4, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.
दो बार की चैम्पियन सिमोना हालेप नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में - नेशनल बैंक ओपन
पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त हालेप ने 2016 और 2018 में टूर्नामेंट जीता था. फाइनल में हालेप का सामना ब्राजील की बिट्रिज हदाद माइया से होगा.
![दो बार की चैम्पियन सिमोना हालेप नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में National Bank Open Simona Halep Halep in final of National Bank Open हालेप नेशनल बैंक ओपन के फाइनल में नेशनल बैंक ओपन सिमोना हालेप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16101275-thumbnail-3x2-halep.jpg)
Simona Halep
वहीं हदाद माइया ने दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की 14वीं वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा पर 6-4, 7-6 से जीत हासिल की. हद्दाद माइया डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहले ब्राजीलियाई बनीं. हद्दाद ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी किनवेन झेंग को 4-6, 6-4, 6-4 से हराया था.
यह भी पढ़ें:दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, IPL में जीरो पर आउट होने पर टीम मालिक ने जड़ा थप्पड़!
Last Updated : Aug 14, 2022, 6:07 PM IST