दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Shooting Championship : जम्मू-कश्मीर के दो निशानेबाजों ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया

जम्मू कश्मीर के दो निशानाबाजों ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए हैं. जाहिद हुसैन ने रजत और अनीशा शर्मा ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है.

zahid hussain and anisha sharma
जाहिद हुसैन और अनीशा शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 10:36 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के दो निशानेबाजों ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में अपनी छाप छोड़ी है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जाहिद हुसैन ने रजत और अनीशा शर्मा ने कांस्य पदक जीता है. जबकि जम्मू प्रांत के किश्तवाड़ जिले की शीतल देवी ने भी एशियाई पैरा गेम्स 2023 में व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के दौरान स्वर्ण पदक जीता.

अनंतनाग जिले के जाहिद हुसैन ने रविवार को दक्षिण कोरिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. शीर्ष निशानेबाज 18 वर्षीय अनीशा शर्मा ने युवा महिला राइफल वर्ग में कांस्य पदक जीता है. यह जानकारी साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने दोनों को बधाई दी है. इस बीच, शीतल देवी ने एक बार फिर एशियाई पैरा गेम्स 2023 में जीत हासिल की है. उन्होंने हांगझाऊ में महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. शीतल, जो शारीरिक रूप से अनफिट थीं और उनके हाथ नहीं थे, ने सिंगापुर की अलीम नूर सईदाह को 144-142 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने विश्व प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने का खाता भी खोला.

जाहिद हुसैन और अनीशा शर्मा

जम्मू-कश्मीर की एक विशेष रूप से सक्षम महिला - शीतल देवी - बिना हाथ के होने के बावजूद, अपनी छाती, दांतों और पैरों की मदद से धनुष और तीर चलाती है. इसके साथ ही एशियाई खेलों में भारत की पदक संख्या 60 के पार पहुंच गई है. इस बीच, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने असाधारण प्रदर्शन के लिए शीतल देवी की सराहना की. वहीं महिंद्रा ने उन्हें उनकी पसंद की गाड़ी भी ऑफर की है.

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है. कुल 24 ओलंपिक कोटा की पेशकश की जाती है, जिसमें 12 ओलंपिक शूटिंग स्पर्धाओं में से प्रत्येक में शीर्ष दो (प्रत्येक देश से एक) अपनी राष्ट्रीय टीमों के लिए स्थान अर्जित करते हैं.

शीतल देवी

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details