श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के दो निशानेबाजों ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में अपनी छाप छोड़ी है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के जाहिद हुसैन ने रजत और अनीशा शर्मा ने कांस्य पदक जीता है. जबकि जम्मू प्रांत के किश्तवाड़ जिले की शीतल देवी ने भी एशियाई पैरा गेम्स 2023 में व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के दौरान स्वर्ण पदक जीता.
अनंतनाग जिले के जाहिद हुसैन ने रविवार को दक्षिण कोरिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. शीर्ष निशानेबाज 18 वर्षीय अनीशा शर्मा ने युवा महिला राइफल वर्ग में कांस्य पदक जीता है. यह जानकारी साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल ने दोनों को बधाई दी है. इस बीच, शीतल देवी ने एक बार फिर एशियाई पैरा गेम्स 2023 में जीत हासिल की है. उन्होंने हांगझाऊ में महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. शीतल, जो शारीरिक रूप से अनफिट थीं और उनके हाथ नहीं थे, ने सिंगापुर की अलीम नूर सईदाह को 144-142 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही उन्होंने विश्व प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने का खाता भी खोला.