दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली विश्व कप में 2 भारतीय निशानेबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए - कोविड-19 से संक्रमित

डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी विश्व कप में हिस्सा लेने वाले दो भारतीय निशानेबाज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.

Delhi World Cup
Delhi World Cup

By

Published : Mar 20, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने प्रतिस्पर्धा के लिए 15 टोक्यो ओलंपिक गेम्स कोटा विजेताओं सहित 57 निशानेबाजों की एक बड़ी टुकड़ी को मैदान में उतारा था. नाम न छापने की शर्त पर एक राष्ट्रीय स्तर के कोच ने कहा, चूंकि दो प्रमुख निशानेबाज पॉजिटिव पाए गए हैं इसलिए उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: टेनिस कोर्ट में चल रहे मुकाबले के बीच आया भूकंप, जानिए फिर क्या हुआ

भारतीय टीम से जुड़े कोच ने कहा, कुछ लोग आधिकारिक टीम होटल में सामाजिक भेद मानदंड का पालन नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा, एक ही होटल में निजी कार्यों का आयोजन किया जा रहा है। विश्व कप में भाग लेने वाले निशानेबाजों के लिए बायो-बबल के उल्लंघन की पूरी आशंका रहती है.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

गुरुवार को यूरोप के एक प्रमुख राइफल शूटर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.

40 से अधिक देशों के 300 से अधिक निशानेबाज विश्व कप में भाग ले रहे हैं जो तीनों विषयों राइफल, पिस्टल और शॉटगन में आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details