दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Ligue 1 मैच में नेमार के दो गोल, पीएसजी ने मोंटपेलियर को हराया - सीरी ए

नेमार के दो लीग मैचों में तीन गोल हो गए हैं. वहीं लियोनल मेसी मुकाबले में कोई गोल नहीं कर सके.

French Ligue 1  Paris Saint Germain  Montpellier  Neymar  lionel messi  kylian mbappe  romelu lukaku  Italian Serie A  inter mila  lecce  नेमार
Neymar

By

Published : Aug 14, 2022, 3:41 PM IST

पेरिस :नेमार और स्ट्राइकरों के शानदार प्रदर्शन से पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint-Germain) क्लब ने फ्रेंच लीग (French Ligue 1) फुटबॉल मैच में मोंटपेलियर (Montpellier) पर 5-2 से जीत हासिल की. वहीं ग्रोइन इंजरी से वापसी कर रहे किलियन एम्बापे ने गोल कर खाता खोला लेकिन पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए. नेमार ने दो गोल दागे जिससे उनके दो लीग मैचों में तीन गोल हो गए हैं. वहीं लियोनल मेसी मुकाबले में कोई गोल नहीं कर सके.

सेंटरबैक फालाये साको ने एम्बापे के शॉट की दिशा बदलने का प्रयास किया लेकिन 39वें मिनट में वह आत्मघाती गोल कर बैठे और पीएसजी का खाता खुल गया. नेमार ने 43वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया और फिर उन्होंने इसके बाद 51वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया. एम्बापे ने 69वें मिनट में और रेनाटो सांचेज ने 87वें मिनट में गोल दागे. मोंटपेलियर के लिए वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में और एंजो जियानी चाटो एमबयायी ने (90+2वें मिनट में) गोल किया.

लुकाकु का गोल, इंटर मिलान ने लीस को 2-1 से हराया
रोमेलु लुकाकु के गोल से इंटर मिलान ने सीरी ए फुटबॉल मैच में लीस पर 2-1 से जीत हासिल की. बेल्जियम के स्ट्राइकर लुकाकु के दूसरे मिनट में किए गये गोल से इंटर मिलान 1-0 से बढ़त बनाए था. इंटर मिलान ने चेल्सी से उधार पर फिर से लुकाकु को जोड़ा है.

लीस के खिलाफ गोल करते रोमेलु लुकाकु .

पर दूसरे हाफ में लीस ने असान सीसे के 48वें मिनट में किए गए गोल से स्कोर 1-1 बराबर कर दिया. फिर डेंजेल डमफ्राइज के (90+5 वें मिनट में किए गए) गोल ने सुनिश्चित किया कि इंटर मिलान लीग में जीत से शुरूआत कर सके. एसी मिलान ने भी जीत से शुरूआत की, उसने उडीनेस पर 4-2 से जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी को निकहत ने दस्ताने, हिमा ने पारंपरिक गमछा किया भेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details