दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फ पर चर्चा के लिए दो दिवसीय इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो का आयोजन

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो में 60 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ क्लब हिस्सा लेंगे. इस प्रदर्शनी में गोल्फ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी. इसका आयोजन 26 और 27 अप्रैल को दिल्ली में किया जाएगा.

गोल्फ

By

Published : Apr 25, 2019, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो (आईजीटीई) का आठवां संस्करण शुक्रवार से त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होगा.

आपको बता दें दक्षिण एशिया का ये सबसे बड़ा दो दिवसीय एक्सपो शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार तक चलेगा. इसमें करीब 60 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ क्लब हिस्सा लेंगे.

इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो

प्रदर्शनी में गोल्फ के विभिन्न पहलुओं और देश की अर्थव्यवस्था में इसके योगदान पर चर्चा की जाएगी.

आईजीटीई का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है. प्रदर्शनी में 500 से अधिक प्रतिनिधि ग्लोबल गोल्फ इंडस्ट्री का प्रमिनिधित्व करेंगे. इसके अलावा 60 से अधिक भारतीय गोल्फ क्लब ने इस वार्षिक आईजीटीई में भाग लेने की पुष्टि की है.

गोल्फर गगनजीत भुल्लर

साथ ही भारत के स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर कार्यक्रम के दूसरे दिन गोल्फ पर अपने विचार रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details